Jharkhand Naxal: झारखंड में उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता, 30 हजार रुपए लेवी वसूलते PLFI के दो अरेस्ट

Jharkhand Naxal: झारखंड की लोहरदगा पुलिस को आज बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुड़ू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. लेवी के 30 हजार रुपए वसूलते पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को कुड़ू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों उग्रवादी खूंटी जिले के हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने यह जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | June 25, 2025 5:21 PM

Jharkhand Naxal: लोहरदगा-झारखंड की लोहरदगा पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. लेवी के पैसे लेने आए पीएलएफआई नक्सली संगठन से जुड़े दो उग्रवादियों को 30 हजार रुपए कैश लेते कुड़ू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों उग्रवादी खूंटी जिले के हैं. लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी.

लेवी नहीं देने पर दी थी जान मारने की धमकी


लोहरदगा एसपी ने पत्रकारों को बताया कि कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत लवागाई में पुलिया निर्माण कार्य करने वाले संवेदक से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई द्वारा लगातार लेवी की मांग की जा रही थी और लेवी नहीं देने पर जान से मारने और आगजनी करने की धमकी दी जा रही थी. बीते दिन पुल निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाने का प्रयास किया गया था और पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी भी की गयी थी.

ये भी पढ़ें: PM Modi Gift: केंद्रीय कैबिनेट की झारखंड को बड़ी सौगात, झरिया संशोधित मास्टर प्लान के लिए 5940 करोड़ मंजूर

ऐसे जाल बिछाकर दोनों को दबोचा गया


लोहरदगा पुलिस द्वारा जाल बिछाकर नक्सलियों को लेवी के पैसे देने के लिए बुलाया गया और रंगेहाथ 30 हजार रुपए के साथ दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान खूंटी जिले के घाघरा गांव के रहने वाले निखिल मुंडा उर्फ पिंटू और सुनील संगा के रूप में हुई है. लोहरदगा पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पीएलएफआई के मास्टरमाइंड और गिरोह के और भी नक्सलियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: रांची के सिल्ली में एक घर में घुसा बाघ, रेस्क्यू में जुटी टीम, निषेधाज्ञा लागू, रॉयल बंगाल टाइगर से दहशत

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रिमझिम बारिश से बदला रांची का मौसम, झारखंड के 8 जिलों में 3 घंटे में जोरदार बारिश की चेतावनी