Jharkhand News: लोहरदगा के 3 युवकों से हुई कोविड डोज के नाम पर ठगी, OTP डालते ही खाली हो गये अकाउंट

किस्को थाना क्षेत्र में तीन युवकों के फ्रॉड कॉल के शिकार होने का मामला प्रकाश में आया है. कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्टर मेंटेन के नाम पर ओटीपी लेकर 23, 510 रुपये ठगी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar | May 21, 2022 1:23 PM

लोहरदगा: किस्को थाना क्षेत्र में तीन युवकों के फ्रॉड कॉल के शिकार होने का मामला प्रकाश में आया है. कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्टर मेंटेन के नाम पर ओटीपी लेकर 23, 510 रुपये ठगी कर ली गयी है. ठगी के शिकार युवक नवाडीह गांव निवासी अनवर अंसारी व कसियाडीह निवासी युवक उमेश यादव व समीउल्लाह अंसारी शामिल हैं.

अपराधियों ने युवकों से मोबाइल नंबर 7033422144 से कॉल कर कोरोना वैक्सीन का सेकेंड डोज का रजिस्टर मेंटेन करने के नाम पर ओटीपी की मांग की. ओटीपी देते उमेश यादव के खाते से 6010, अनवर अंसारी से 7000 व समीउल्लाह अंसारी के खाते से 10,500 रुपये की राशि कटौती का मैसेज आया. इसके बाद तीनों युवकों को समझ में आया कि वे लोग ठगी के शिकार हो गये हैं.

किस्को प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों ठगी का फोन कॉल व मैसेज कई लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं, जिससे कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. वहीं कई लोग सूझ-बूझ से ठगी के गिरफ्त में आने से बच रहे हैं. गुरुवार को बगड़ू थाना के आरेया गांव के युवक वसीम अकरम के मोबाइल पर फोन आया. इसमें फोन पे एप पर रिवार्ड मिलने की बात कहते हुए युवक से पांच हजार रुपये ठगी करने का प्रयास किया गया. युवक ने समझदारी से फ्रॉड कॉल को समझते हुए फोन डिस्कनेक्ट कर ठगी का शिकार होने से बच गये. साइबर क्राइम के भुक्तभोगी युवकों ने इस संबंध में थाना को लिखित सूचना दी है.

Next Article

Exit mobile version