समाज में दिव्यांगजनों का सम्मान और अधिकार सुनिश्चित करना सभी का दायित्व : पूनु देवी

समाज में दिव्यांगजनों का सम्मान और अधिकार सुनिश्चित करना सभी का दायित्व : पूनु देवी

सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के भड़गांव पंचायत के पारही बिसाहा टोली में झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा और सचिव राजेश कुमार के निर्देश पर आयोजित किया गया. जागरूकता अभियान के दौरान पीएलवी पूनु देवी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में दिव्यांग जनों का सम्मान और अधिकार सुनिश्चित करना सभी का दायित्व है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दिव्यांगों को प्रति माह पेंशन, निशुल्क शिक्षा, बैसाखी, ट्राइसाइकिल सहित आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं. साथ ही विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता भी प्रदान की जाती है. पढ़े-लिखे दिव्यांगों के लिए सरकार रोजगार की भी व्यवस्था करती है. अभियान में समाज में बढ़ते नशाखोरी, डायन-बिसाही जैसी कुप्रथाओं और अंधविश्वास को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. पीएलवी ने कहा कि अशिक्षा इन कुप्रथाओं की जड़ है, इसलिये शिक्षा पर विशेष जोर देना आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान ठंड से बचाव के लिए दो जरूरतमंद बुजुर्गों को कंबल दिये गये. मौके पर पीएलवी प्रियांशु यादव, श्रीमती कुमारी, कटरीना तिर्की, जुलमी उरांव, अणिमा तिर्की, सूरजमनी उरांव, आस्तीक उरांव सहित कई ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >