इंटर की छात्रा ने आत्महत्या की

सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा बगीचा टोली निवासी चारु उरांव के 18 वर्षीय पुत्री ऋतु कुमारी ने अपने घर में कंडी से साड़ी का फंदा बना गुरुवार देर शाम आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 8:32 PM

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा बगीचा टोली निवासी चारु उरांव के 18 वर्षीय पुत्री ऋतु कुमारी ने अपने घर में कंडी से साड़ी का फंदा बना गुरुवार देर शाम आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना रात्रि में ही स्थानीय पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पहुंच आत्महत्या घटना को अंजाम देने का जायजा लिया. जबकि शुक्रवार सुबह सेन्हा थाना पुलिस मृतक के घर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया गया.परिजनों के अनुसार घटना के पूर्व घर के सभी सदस्य फसल की सिंचाई करने खेत चले गये थे. देर शाम जब लड़की की मां घर पहुंची, तो देखा कि घर के अंदर कंडी में साड़ी से फंदा बना कर ऋतु झूली हुई थी.उसके बाद शोर गुल होने लगा, जिसे अगल बगल के लोग और परिवार के सभी लोग खेत से घर पहुंच स्थानीय मुखिया तथा चौकीदार को सूचना दिया. सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन को सूचना मिलते ही उनके निर्देश पर एएसआइ अलवीना लकड़ा मृतक के घर कंडरा बगीचा टोली पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने कहा कि कंडरा में आत्म हत्या का मामला है.परिजनों ने बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची इंटर की परीक्षा लिखी थी.उसके बाद गुमसुम सी रहती थी.जो देर शाम गुरुवार को आत्महत्या घटना को अंजाम दिया.फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पूर्व पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है