..सांसद ने बच्चे के इलाज के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख रुपये दिलवाये

सांसद सुखदेव भगत की अनुशंसा पर लोहरदगा कुरैशी मोहल्ला के रहने वाले जावेद कुरैशी के पुत्र वकार जावेद को वेल्लोर में इलाज के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख रूपया स्वीकृत किया गया है.

By VIKASH NATH | June 13, 2025 10:12 PM

फोटो . सांसद सुखदेव भगत लोहरदगा. सांसद सुखदेव भगत की अनुशंसा पर लोहरदगा कुरैशी मोहल्ला के रहने वाले जावेद कुरैशी के पुत्र वकार जावेद को वेल्लोर में इलाज के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख रूपया स्वीकृत किया गया है. उक्त जानकारी सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू ने दी. श्री साहू ने बताया कि जावेद कुरैशी काफी गरीब व्यक्ति है अपने पुत्र के इलाज के लिए उनके पास राशि नहीं थी.कुछ दिन पूर्व वे सांसद सुखदेव भगत से मिलकर अपने पुत्र के इलाज के लिए सरकारी सहायता दिलाने का अनुरोध किया था. सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से चिकित्सा उपचार हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र भेजा था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सांसद सुखदेव भगत को पत्र भेजकर सूचित किया गया कि आपका अनुशंसा के आलोक में वकार जावेद को वेल्लोर में इलाज के लिए तीन लाख रुपया स्वीकृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है