निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर में 57 लोगों ने अपना चेकअप करवाया

सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल व अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 4:05 PM

फोटो शिविर में पहुंचे लोग लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल व अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य शिविर में 57 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए. शिविर में हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि की निशुल्क जांच की गयी. अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच पैथोलॉजी के माध्यम से आधे ख़र्च में ही कराई जाती है. मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा की सेवा ही परमोधर्मः है इससे बड़ा कुछ भी नहीं, अपने शरीर को दुरुस्त रखने के लिए नियमित रूप से सुबह योग एवं व्यायाम करें एवं स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए समय-समय पर स्वास्थ चेकअप करायें. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए सही खानपान बहुत ज्यादा महत्व रखता है. तेल-मसालें एवं तले हुए सामानों को खाने से परहेज करें और ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें. किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण होने पर डॉक्टर के सलाह से ही दवा ले नहीं तो आगे जाकर काफी कष्ट दायक हो सकती है. उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, अनामिका भारती व राजीव यादव ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना एवं अपनेजनों का स्वास्थ चेकअप करवा कर अपने बीमारियों का इलाज भी करवा रहे हैं. शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, मनजीत कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है