बाइक दुर्घटना में चार घायल, इलाज जारी

थाना क्षेत्र के कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ में चीरी पतरा के समीप स्कूटी सवार चार युवक तीखे मोड में अनियंत्रित होकर गिर पड़े. घटना में चारों युवक घायल हो गये.

By ANUJ SINGH | April 26, 2025 9:34 PM

कुड़ू. थाना क्षेत्र के कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ में चीरी पतरा के समीप स्कूटी सवार चार युवक तीखे मोड में अनियंत्रित होकर गिर पड़े. घटना में चारों युवक घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल बीरबल उरांव को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी तरफ पंकज उरांव व सूरज उरांव को लोहरदगा सदर रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है