केंद्राधीक्षकों की बैठक में पारदर्शी व त्रुटिरहित परीक्षा संचालन पर जोर
केंद्राधीक्षकों की बैठक में पारदर्शी व त्रुटिरहित परीक्षा संचालन पर जोर
सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिला के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को चयन प्रवेश परीक्षा 2026 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी बीइइओ राजीव रंजन की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में जिले के चयनित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में परीक्षा को सुचारु, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संचालित कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों की सुविधा, परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के समय पर प्रवेश, उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण व संकलन, अनुशासन और आपात प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अवनीश चंद्र झा ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि पारदर्शी, त्रुटिरहित और निष्पक्ष परीक्षा संचालन विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बैठक के उपरांत सभी केंद्राधीक्षकों ने समन्वय बनाकर परीक्षा को सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक में पीपीटी के माध्यम से शिक्षक धनंजय कुमार, अरविंद कुमार और पवन कुमार ने परीक्षा संबंधी सभी आवश्यक जानकारी दी. प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा से पूर्व प्रवेश पत्र इंटरनेट से डाउनलोड कर सभी प्रखंडों में भेज दिये जायेंगे. बैठक में बीपीओ सेन्हा प्रकाश रंजन के अलावा सभी प्रखंडों के बीपीओ और केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
