दिनदाहड़े अपराधियों ने लूटे 60 हजार रुपये

थाना क्षेत्र के टाटी - कैरो मुख्य पथ पर सिंजो चौक में संचालित एक ऑनलाइन जमा राशि तथा निकासी करने वाले दुकानदार को दो बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने निशाना बनाते हुए लगभग 60 हजार रुपये एक मोबाइल व अन्य कागजात लूट कर फरार हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:37 PM

कुड़ू. थाना क्षेत्र के टाटी – कैरो मुख्य पथ पर सिंजो चौक में संचालित एक ऑनलाइन जमा राशि तथा निकासी करने वाले दुकानदार को दो बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने निशाना बनाते हुए लगभग 60 हजार रुपये एक मोबाइल व अन्य कागजात लूट कर फरार हो गये. दिन के उजाले में घटित इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. सूचना के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा अपराधियों के भागने की दिशा में लगातार छापामारी की जा रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिंजो बारडीह गांव निवासी चांद खान सिंजो चौक में एक दुकान चलाता है तथा दुकान से ही लाभुकों का जमा व निकासी करने का काम करता है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाता में जमा होने के बाद शनिवार से दुकान में लाभुकों की अधिक भीड़ को देखते हुए दुकानदार चांद खान सोमवार सुबह लगभग दस बजे लगभग 60 हजार रुपये लेकर सिंजो चौक स्थित दुकान खोलने के बाद पैसे तथा कागजात से भरा बैग टेबल में रखा तथा दुकान में बैठा ही था कि दो बाइक में सवार होकर चार हथियारबंद अपराधी दुकान में पहुंचे तथा हथियार भिड़ाते हुए दुकानदार को कब्जे में कर लिया व रुपये से भरा बैग लेकर कैरो की तरफ भाग निकले. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों का सुराग मिल गया है. जल्द ही अपराधी पुलिस शिकंजे मे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है