राजकिशोर महतो के निधन पर शोकसभा
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर महतो के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय बख्शिडिपा में आयोजित किया गया.
लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर महतो के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय बख्शिडिपा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व मौन धारण कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. श्रद्धांजलि के दौरान लोगों ने कहा कि राजकिशोर महतो जी ने अपने पूरे जीवन को संगठन, समाज और जनसेवा के लिए समर्पित किया. उनका सादगीपूर्ण जीवन, स्पष्ट विचारधारा और निष्ठावान नेतृत्व हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा. उन्होंने संगठन को मजबूत करने में जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. कार्यक्रम में मनीर उरांव, मदन मोहन पाठक, राकेश प्रसाद मोहन साहू, हर्षनाथ महतो,बालकृष्णा सिंह,नवीन कुमार टिंकू, अजय कुमार पंकज,अनिल उरांव, सरिता देवी, पशुपति नाथ पारस, अजातशत्रु, मिथुन तमेड़ा, कैलाश महतो,राजकुमार वर्मा, निरंजन शाहदेव, निधि प्रसाद, लाल विकास नाथ शाहदेव, अभय महतो, राजेश प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, बब्लू जयसवाल, विश्वजीत शाहदेव, कलावती देवी, अनिल जयसवाल, सुरेश बैठा, लक्ष्मी नारायण भगत, संगिता कुमारी, विवेक चौहान, राजकुमार मुंडा, कृष्णा मोदी सहित अन्य उपस्थित थे. मकर संक्रांति पर महायज्ञ का आयोजन लोहरदगा. चित्री घाघ मेले में बुधवार 14 जनवरी को सूर्य उत्तरायण महायज्ञ का आयोजन सेन्हा प्रखंड में किया गया. इस महायज्ञ का संचालन डॉ अशोक आचार्य जी ने वेद मंत्रों के साथ किया. मुख्य यजमान उदय सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी हीरा साहू रहे. मेले में आये भक्तों ने परिवार की सुख-शांति के लिए आहुति प्रदान की और प्रार्थना की. अशोक जी ने मकर संक्रांति के वैज्ञानिक महत्व को वेदों के माध्यम से समझाया कि इस दिन सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते हैं और यज्ञ का विशेष महत्व होता है. संक्रांति के बाद सभी शुभ कार्य प्रारंभ होते हैं. इस महायज्ञ का प्रबंधन चित्रि गांव के सभी ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया, जिससे सामाजिक एकता और धार्मिक श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
