घर के बाहर से बोलेरो की चोरी

घर के बाहर से बोलेरो की चोरी

By SHAILESH AMBASHTHA | December 9, 2025 9:37 PM

कुड़ू. थाना क्षेत्र के एनएच-39 कुड़ू–रांची मुख्य मार्ग पर स्थित जिलिंग गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक बोलेरो वाहन चुरा लिया. वाहन मालिक उदित साहू ने इसे लेकर कुड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि बोलेरो (संख्या जेएच 01बीए 2082) रात में घर के समीप खड़ी थी, सुबह उठने पर वाहन गायब मिला. खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. थाना प्रभारी अजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से विस्तृत जानकारी ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें मांडर और नगड़ी के टोल प्लाजा भी शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. विशेष शिविर में दूसरे दिन रैयतों को 1.19 करोड़ रुपये का भुगतान

लोहरदगा़ उपायुक्त के निर्देश के उपरांत जिला भू-अर्जन कार्यालय लोहरदगा की ओर से एनएच-143ए पथ अंतर्गत लोहरदगा बाइपास पथ निर्माण परियोजना एवं एनएच-75 पथ अंतर्गत कुड़ू-उदयपुरा तक पथ निर्माण परियोजना में भूमि अधिग्रहण के मुआवजा देने को लेकर आयोजित विशेष शिविर का दूसरा दिन भी रैयतों को मुआवजा दिया गया. एनएच 143 ए अंतर्गत लोहरदगा बाइपास पथ परियोजना के रैयतों के बीच 1.19 करोड़ का मुआवजा दिया गया. समाहरणालय परिसर लोहरदगा में लगाया गया यह विशेष शिविर 13 दिसंबर तक संचालित होगा. शिविर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुजाता कुजूर की उपस्थिति में आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है