भारत स्काउट और गाइड अनुशासन के साथ-साथ प्रतिभा को भी निखारने का करता है कार्य : डीसी
भारत स्काउट और गाइड अनुशासन के साथ-साथ प्रतिभा को भी निखारने का करता है कार्य : डीसी
लोहरदगा़ डीसी डॉ ताराचंद, एसपी सादिक अनवर रिजवी, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीइओ दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर और डीएसइ अभिजीत कुमार से जंबूरी में शामिल हुए भारत स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राओं ने मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किये. स्काउट अश्विन मिंज ने बताया कि भारत के अलावा सात अन्य देशों के स्काउट-गाइड भी जंबूरी में शामिल हुए थे. उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पायनियरिंग प्रोजेक्ट्स और जीवनशैली को समझने का अवसर मिला. गाइड काजल लकड़ा, सोनल लकड़ा और साक्षी टोप्पो ने बताया कि लोहरदगा जिला से कुल 47 सदस्य लखनऊ जंबूरी में शामिल हुए थे, जबकि पूरे झारखंड से 826 स्काउट-गाइड ने भाग लिया. भारत के सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने भी फूड प्लाजा, ट्रैकिंग, एआइ गेम, निशानेबाजी सहित कई एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा लिया. यूपी पुलिस द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन करने का मौका भी मिला. स्कूल स्कूली शिक्षा के साथ इन गतिविधियों को भी बढ़ावा दें : मौके पर डीसी डॉ ताराचंद ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड अनुशासन व प्रतिभा निखारने का बेहतरीन माध्यम है. विद्यालयों को चाहिए कि स्कूली शिक्षा के साथ इन गतिविधियों को भी बढ़ावा दें. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी. एसपी सादिक अनवर रिजवी ने विद्यार्थियों से विस्तार से उनके अनुभव सुने और कहा कि यह उम्र सीखने और आगे बढ़ने की है, इसलिए प्रतिभा को निरंतर निखारते रहें. जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि लोहरदगा जिले के बच्चे लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. लखनऊ जंबूरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को संबोधित कर उत्साह बढ़ाया. बच्चों के रहने के लिए पूर्ण टेंट व्यवस्था थी, जहां प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड, मार्च पास्ट, टेंट पिचिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. मौके पर जिला संगठन आयुक्त गौतम लेनिन ने डीसी और एसपी को स्कार्फ और बैज प्रदान किया. इस मौके पर गाइडर संध्या कुजूर और सरोज तिर्की भी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
