इस देश में जब तक संविधान है, तब तक देश सुरक्षित है: सुखैर भगत

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में हुई.

By VIKASH NATH | April 10, 2025 8:01 PM

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक फोटो. बैठक में मौजूद लोग लोहरदगा. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने एवं संगठन सृजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी-आरएसएस की सरकार भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ कर मिटाने की हर संभव साजिश कर रही है और ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी सदन से लेकर सड़क तक संविधान की रक्षा को लेकर संघर्ष का मुहिम छेड़ा है. हम सभी कांग्रेसियों का कर्तव्य बनता है कि हम लोग भी संविधान रक्षा का संकल्प लें, क्योंकि इस देश में जब तक संविधान है तब तक देश सुरक्षित है. इसलिए आगामी 14 अप्रैल को संविधान के रचियता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों को आम जनों तक पहुंचना है. इस कार्यक्रम के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं पंचायत तथा बूथों के कार्यकर्ताओं को शामिल करने को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गयी है. डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में 10:30 बजे पूर्वाह्न आयोजित की गयी है. जहां एक विचार गोष्ठी होगी. तत्पश्चात लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन से पदयात्रा करते हुए समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुखैर भगत, कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, प्रदेश सचिव जगदीप भगत, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, सनियारो उरांव, लोहरदगा प्रमुख सुनीता उरांव, सदरूल अंसारी, प्रकाश उरांव, दीपक महतो, दिनेश गुप्ता, शंभू प्रजापति, मुजम्मिल अंसारी, परवेज कुरैशी सोनू कुरैशी, युनुस अंसारी, सत्यदेव भगत, अनिल उरांव, तनवीर गौहर, विनोद खैरवार, अनीस अहमद, मुस्ताक अहमद, संगीता उरांव, यासीन अंसारी, समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है