मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 72 लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के शेष 310 मतदान केंद्रों के लिए रविवार को सभी पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने हेतु समाहरणालय परिसर लोहरदगा से रवाना हो गयीं.

By Prabhat Khabar | May 12, 2024 6:46 PM

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को दी जाएंगी कई सुविधाएं फोटो मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना करते डीसी एसपी डीडीसी फोटो मतदान सामग्री लेकर निकलते मतदान कर्मी फोटो मतदान कर्मियों को जानकारी देता पुलिस का जवान फोटो अपने टीम के सदस्यों की जानकारी लेता मतदान कर्मी फोटो मतदान सामग्री के साथ मतदान कर्मी लोहरदगा. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 72 लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के शेष 310 मतदान केंद्रों के लिए रविवार को सभी पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने हेतु समाहरणालय परिसर लोहरदगा से रवाना हो गयीं. इससे पूर्व शनिवार को 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के 14 दुर्गम व सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्रों के लिए 14 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं थीं. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा सुरक्षित व त्रुटिरहित मतदान करने का संदेश पोलिंग पार्टियों को दिया. मतदान केंद्र व मतदाता लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन के लिए लोहरदगा जिला में कुल 428 मतदान केंद्र निर्धारित हैं. जिसमें 324 मतदान केंद्र 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र और 104 मतदान केंद्र 69-बिशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित हैं. लोहरदगा जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 370519 (तीन लाख सत्तर हजार पांच सौ उन्नीस) है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 186597 (एक लाख छियासी हजार पांच सौ संतान्वे) और पुरूष मतदाताओं की संख्या 183920 (एक लाख तिरासी हजार नौ सौ बीस) और थर्ड जेंडर मतदाता 2 हैं. कुल मतदाताओं में से 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 284107 (दो लाख चौरासी हजार एक सौ सात) मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 143366 (एक लाख तैंतालिस हजार तीन सौ छियासठ) और पुरूष मतदाताओं की संख्या 140741 (एक लाख चालीस हजार सात सौ इकतालीस) है. वहीं 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 86412 (छियासी हजार चौ सौ बारह) है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 43231 (तैंतालीस हजार दो सौ इकतीस), पुरूष मतदाताओं की संख्या 43179 (तैंतालीस हजार एक सौ उनासी) और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 2 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 3363 है. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1424 और पुरूष मतदाताओं की संख्या 1939 है. 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1418 है जिनमें 695 महिलाएं और 723 पुरूष हैं. 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 1246 है. जिनमें 673 महिलाएं और 573 पुरुष हैं. 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे मतदाताओं की संख्या 516 है. जिनमें 271 महिलाएं और 245 पुरुष हैं. 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 13621 है. इनमें 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 10422 मतदाता हैं जिसमें 5958 महिलाएं और 4464 पुरुष हैं. 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3199 मतदाता हैं जिनमें 1737 महिलाएं और 1462 पुरुष मतदाता हैं. पोस्टल बैलेट से मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से इस लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में लोहरदगा जिला में निर्वाचन कार्य में संलग्न 2845 और आवश्यक सेवाओं में 23 लोगों ने मतदान किया. होम वोटिंग में पोस्टल बैलेट के जरिये 45 दिव्यांग और 30 वरिष्ठ मतदाताओं (85 वर्ष की उम्र से अधिक) ने मतदान किया. पोलिंग पार्टी व सुरक्षा 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 324 पोलिंग पार्टिंया सभी 324 मतदान केंद्रों के लिए पहुंची हैं. निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष बनाये रखने के लिए 40 माईक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. 68 सेक्टर दण्डाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 40 स्ट्रॉंग रूम बनाये गये हैं. सुपर जोनल दण्डाधिकारी के रूप में 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजाता कुजूर, कार्यपालक दण्डाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास और 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा और भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजाता कुजूर की प्रतिनियुक्ति की गई है. जोनल पदाधिकारी के रूप में 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 6 पदाधिकारी व 6 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जोनल पदाधिकारी के रूप में 3 पदाधिकारी और 3 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान केंद्रों में इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. बूथों के प्रकार 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किस्को प्रखण्ड में 9, कुडू प्रखण्ड में 10, कैरो प्रखण्ड में 5, सदर प्रखण्ड में 18, नगर परिषद क्षेत्र में 15 और भण्डरा प्रखण्ड में 9 समेत कुल 66 मतदान केंद्रों को पर्दा नशीन बूथ बनाया गया है. सदर प्रखण्ड लोहरदगा में कुल 10 मतदान केंद्रों ऐसे होंगे जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मियों द्वारा मतदान कार्य संपन्न कराया जाएगा. यूनिक बूथों में 72- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरहुल थीम पर आधारित मतदान केंद्र राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय टाकू (पूर्वी भाग, बूथ संख्या-140), जनजातीय जीवनशैली पर आधारित मतदान केंद्र राजकीयकृत बुनियादी विद्यालय हिरही (पूर्वी भाग, बूथ संख्या-207) और राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय पझरी (बूथ संख्या-303) है. 69-बिशुनपुर (अंश) में जनजातीय जीवनशैली पर आधारित मतदान केंद्र में राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय सेरेंगहातु (बूथ संख्या-82) और जनजातीय कला व संस्कृति का दर्शाता राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भैसमुंदो (पूर्वी भाग, बूथ संख्या-81) है जो यूनिक बूथों में शामिल हैं. इस प्रकार लोहरदगा जिला में कुल 5 यूनिक बूथ हैं. मतदान केंद्रों में सुविधा सभी मतदान केंद्रों में टेंट की व्यवस्था की गयी है, ताकि दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं व मतदाताओं के साथ आये बच्चों को छाया प्रदान किया जा सके. दिव्यांग मतदाताओं के व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है. जो मतदाता मतदान केंद्र तक पैदल आने में असमर्थ हैं उनके लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं की मदद के लिए वोलेंटियर्स की व्यवस्था की गई है. मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version