5 लाख का इनामी नक्सली बालक गंझू ढेर, लोहरदगा के बुलबुल जंगल में एक बार फिर पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़

jharkhand news: लोहरदगा के बुलबुल जंगल में एक बार फिर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली बालक गंझू को पुलिस ने ढेर किया. इस मुठभेड़ में सैकड़ों राउंड गोलियां चली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 8:15 PM

Jharkhand naxalites news: लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र स्थित बुलबुल जंगल में एक बार फिर बुधवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली बालक गंझू को पुलिस ने मार गिराया है. इस दौरान दोनों ओर से करीब सैकड़ों राउंड गालियां चली है.

पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

बुधवार को एक बार फिर बुलबुल जंगल में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनायी दी. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान एक सौ से अधिक राउंड गोलियां चलने की खबर है. इस गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया है. मारे गये नक्सली की पहचान बालक गंझू के रूप में हुई है. बालक गंझू पर पांच लाख का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मोर्टार, टीएनटी बम और स्वचालित हथियारों का भी उपयोग किया. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली बुलबुल पहाड़ की ओर भागने में सफल रहे.

कैसे हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, नक्सली नाले में पानी लेने के लिए उतरे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू किया. इसके जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से मोर्टार और बम से हमला किया गया. पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे सर्च अभियान की वजह से नक्सली भूख और प्यास से छटपटा रहे हैं. इसी वजह से वह लोग जंगल से निकलना चाह रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, सैट झारखंड जगुआर और जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवान शामिल हैं.

Also Read: पुलिस और नक्सलियों के बीच लाेहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र में मुठभेड़, भागने में सफल रहे नक्सली
बुलबुल जंगल में नक्सलियों की सक्रियता

इससे पूर्व बुलबुल जंगल में IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के तीन जवान घायल हुए थे. जबकि इससे पूर्व गत 10 फरवरी को बुलबुल जंगल में रवींद्र गंझू दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान करीब 300 राउंड गोलियां चली थी. लेकिन, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भागने में सफल रहे थे. इसके बाद से ही पुलिस इस जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version