विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

लोहरदगा : बड़की चांपी पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अधिवक्ता लाल धर्मेंद्र देव ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं एवं कानून की जानकारी दी. इसमें पेंशन योजना, प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्य, आवास योजना, बीपीएल से मिलने वाली सुविधाएं, वनों की सुरक्षा, ग्रामीण स्वच्छता, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2019 12:44 AM

लोहरदगा : बड़की चांपी पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अधिवक्ता लाल धर्मेंद्र देव ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं एवं कानून की जानकारी दी.

इसमें पेंशन योजना, प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्य, आवास योजना, बीपीएल से मिलने वाली सुविधाएं, वनों की सुरक्षा, ग्रामीण स्वच्छता, ग्रामीण कौशल विकास योजना, नि:शुल्क शिक्षा, पोशाक, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन, स्कूली खेलकूद, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत, फास्टर केयर, स्वास्थ्य बीमा, किशोर न्याय, श्रम कानून, मनरेगा, मोटर दुर्घटना कानून, भरण-पोषण कानून, उपभोक्ता मामले से संबंधित जानकारी दी गयी. लाल धर्मेंद्र देव ने कहा कि सुगम व सुलभ न्याय सबको मिले यही जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है. संविधान के अनुसार सभी व्यक्तियों को समान अधिकार एवं न्याय मिले.

डालसा की ओर से पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता का खर्च, आने-जाने का खर्च, कोर्ट फी का खर्च और अभिलेखों का खर्च जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिया जाता है. मौके पर पीएलबी रवि कुमार, जितेंद्र राम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version