अमला टोली दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

लोहरदगा : सप्तमी पर अमला टोली दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन आजीवन संरक्षक बलराम साहू तथा रूद्र साहू ने किया़ अमला टोली के नवयुवक सदस्यों ने अमला टोली मां दुर्गा की प्रतिमा काे बलराम साहू को भेंट किया. बलराम साहू ने समिति के साथ मिल कर सप्तमी की पूजा-अर्चना की. उन्होंने बताया कि 47 वर्षों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2018 6:19 AM
लोहरदगा : सप्तमी पर अमला टोली दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन आजीवन संरक्षक बलराम साहू तथा रूद्र साहू ने किया़ अमला टोली के नवयुवक सदस्यों ने अमला टोली मां दुर्गा की प्रतिमा काे बलराम साहू को भेंट किया. बलराम साहू ने समिति के साथ मिल कर सप्तमी की पूजा-अर्चना की. उन्होंने बताया कि 47 वर्षों से अमला टोली में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से होते आ रही है़
बलराम साहू ने अमला टोली के सभी सदस्यों के साथ महाअष्टमी पूजा, नवमी में भंडारा, पंडाल, विद्युत, विधि-व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया. अमला टोली में दुर्गापूजा की शुरुआत 1972 में हुई थी. बलराम साहू की देखरेख व अमला टाेली पूजा समिति द्वारा इस बार अमला टोली में मुंगेर जिला में स्थित मां दुर्गा के मंदिर का प्रतिरूप बनाया गया है.
इस पंडाल की ऊंचाई 40 फिट है. मुंगेर मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का चेहरा पंडाल के गुंबज में थर्माेकोल से तैयार किया गया है. पंडाल के अंदर की सजावट खुद अमला टोली के युवाओं द्वारा की गयी है. अमला टोली के पंडाल के निर्माण में लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च कर किया जा रहा है. यहां पर माता की प्रतिमा 15 फिट ऊंची है. कोलकाता के मूर्तिकारों ने पूरी मेहनत से माता की प्रतिमा को तैयार की है. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version