टेंपो पलटने से युवक की मौत
टेंपो पलटने से युवक की मौत
बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़-तुंबागड़ा मार्ग पर शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. उक्त मार्ग में घाटी के पास टेंपो (जेएच03एआर 2995) अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे टेंपो पर सवार रमेश उरांव (32) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर छिपादोहर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को साैंप दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. दो बाइक की टक्कर में चार घायल, दो रिम्स रेफर
बालूमाथ़ बालूमाथ-लातेहार मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना अंतर्गत ओल्हेपाठ गांव के समीप शनिवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार विजेंद्र साव पिता बिलखु साव (ग्राम झाबर, बालूमाथ) अपनी भगिनी सपना कुमारी के साथ बाइक से लातेहार जा रहे थे. इसी दौरान पकरी से झाबर की ओर जा रहे बाइक सवार अजय ठाकुर पिता प्रेम ठाकुर व फूलचंद ठाकुर पिता नंदकिशोर ठाकुर (ग्राम मासियातू, बालूमाथ) की बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें उक्त सभी लोग घायल हो गये. घटना के बाद झाबर मुखिया वासुदेव साव की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान सीएचसी में टीटी वैक्सीन नहीं होने से इलाज में परेशानी हुई. भाजपा नेता गंगेश्वर यादव ने इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बतायी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल विजेंद्र साव व अजय ठाकुर को बेहतर इलाज केलिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
