उन्नाव गैंग रेप के आरोपी को जमानत मिलने पर युवा कांग्रेस ने किया विरोध
उन्नाव गैंग रेप के आरोपी को जमानत मिलने पर युवा कांग्रेस ने किया विरोध
लातेहार ़ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में शनिवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में उन्नाव गैंग रेप में दोषी भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट से जमानत मिलने का विरोध किया गया. मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि भाजपा दुष्कर्मी को संरक्षण दे रही है. इससे भाजपा की मानसिकता का पता चलता है. बीजेपी शुरू से ही महिलाओं, गरीबों की विरोधी रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने कहा कि उस बहन के साथ इतना दुर्व्यवहार हुआ लेकिन भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया. यह लोकतंत्र की हत्या है. युवा प्रदेश महासचिव साजन कुमार ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन आज बेटियों को भाजपा से ही बचाने की जरूरत है. युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन पूरे देश में हो रहा है और जो भाजपा सरकार विकास की बात करती वो सिर्फ इन्हीं बलात्कारियों का विकास कर रही है. उन्नाव की बहन को जब तक न्याय नहीं मिलेगा हमलोग सड़क से लेकर सदन तक विरोध करते रहेंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, सुनील प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष टिंकू बाबू, प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव, अख्तर अंसारी, इमरान अंसारी शहजाद, प्रदीप यादव, हसमद अंसारी, रब्बानी हुसैन, वाजिद अंसारी, ज्योति प्रकाश दुबे, मनोज पासवान, हैदर अली, सोहेल अंसारी, गोल्डन, धनंजय,सोनू, अक्षय कुमार, फूलचंद यादव, सौरव, मिथुन, मुस्ताक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
