अलाव तापने के दौरान महिला झुलसी, रेफर
अलाव तापने के दौरान महिला झुलसी, रेफर
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के बनियों गांव में शनिवार को अलाव तापने के दौरान झुलसकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार संयुक्ता देवी पति देवसहाय उरांव (ग्राम बनियों, बालूमाथ) अपने घर में अलाव ताप रही थी. इसी दौरान अलाव से उठे चिंगारी से उसकी नाइटी में आग लग गयी. इससे वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ अशोक कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक की माने तो घटना में महिला का करीब 40 फीसदी शरीर का हिस्सा जल गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अधिकारियों ने किया कंबल का वितरण
गारू. प्रखंड बीडीओ अभय कुमार, सीओ दिनेश कुमार मिश्र एवं थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिम जनजाति गांव हेनार पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान अधिकारियों ने जरूरतमंद, गरीब, असहाय एवं वृद्ध ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया. ग्रामीणों ने इस कड़ाके की ठंड में प्रखंड के अधिकारियों से कंबल मिलने पर आभार व्यक्त किया. ग्रामीणों ने सीओ दिनेश मिश्रा से जाति, आवसीय प्रमाण पत्र बनने में आ रहे अड़चन के संबंध में अवगत कराया. सीओ ने इस समस्या का जल्द ही हल निकालने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने सामाजिक कार्यकर्ता धनेसर किसान एवं उनके सहयोगियों से मिलकर बांस से बनने वाले फर्नीचर, सोफा, कुर्सी, ग्लास, टोपी समेत अन्य सामग्रियों का अवलोकन किया. उन्होंने गांव के युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरित किया. मौके पर पंचायत सेवक बीरेंद्र सिंह, मुखिया रुपमनी नगेसिया, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, रोजगार सेविका आरती कुमारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
