बस पड़ाव, पशु मेला व साप्ताहिक हाट की होगी बंदोबस्ती
जिला परिषद बस पड़ाव, हरैया पशु मेला व शुक्रवार साप्ताहिक हाट-श्रावणी मेला की बंदोबस्ती 10 मार्च को खुली डाक के जरिये होगी. इसे लेकर जिला परिषद ने निविदा आमंत्रित की है.
चंदवा. जिला परिषद बस पड़ाव, हरैया पशु मेला व शुक्रवार साप्ताहिक हाट-श्रावणी मेला की बंदोबस्ती 10 मार्च को खुली डाक के जरिये होगी. इसे लेकर जिला परिषद ने निविदा आमंत्रित की है. चंदवा बस पड़ाव की बोली 28.19 लाख 225 रुपये से शुरू होगी. बंदोबस्ती में भाग लेने के सिक्यूरिटी के तौर पर 2.82 लाख रुपये जमा करने होंगे. हरैया पशु मेला, साप्ताहिक हाट व श्रावणी मेला के लिए 33.70 655 रुपये से बोली शुरू होगी. इसकी जमानत राशि 3.88 लाख रुपये तय की गयी है. बस पड़ाव के भीतर सुलभ शौचालय के लिए 8165 रुपये से बोली शुरू होगी. इसके लिए एक हजार रुपये जमानत राशि जमा करनी होगी. डाक में भाग लेनेवाले लोगों को विगत वर्ष हुई बंदोबस्ती की राशि का 50 प्रतिशत जमा करना होगा. अधिक बोली लगानेवाले को एकमुश्त राशि उसी दिन जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
