हक और अधिकार के लिए संगठित होना होगा : रणविजय साहू
हक और अधिकार के लिए संगठित होना होगा : रणविजय साहू
लातेहार ़ जिला मुख्यालय के जुबली चौक स्थित होटल कार्निवल्स में रविवार को तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएसफोर) की ओर से बिहार के मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणविजय साहू के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दानवीर भामा साह के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. इसके बाद विधायक रणविजय साहू का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में तेली समाज का ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बावजूद इसके समाज को आज भी वह हक और अधिकार नहीं मिल सका है, जिसका वह वास्तविक हकदार है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि तेली समाज संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करे. इसके लिए समाज के युवक और युवतियों को सक्रिय राजनीति में आगे आना होगा. बिखराव से समाज कमजोर होता है : टीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने समाज के लोगों से एक मंच पर आने की अपील करते हुए कहा कि बिखराव से समाज कमजोर होता है. यदि हम एकजुट नहीं हुए तो समाज का समुचित विकास संभव नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही ने कहा कि तेली समाज को अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए संगठित संघर्ष करना होगा. पटना से आये समिति के वरिष्ठ सदस्य बलराम साहू ने कहा कि एकता में अपार शक्ति है और यही समाज को आगे ले जाने का माध्यम है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद ने विधायक रणविजय साहू के लातेहार आगमन को समाज के लिए नई ऊर्जा का संचार बताया. वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि तेली समाज का उत्थान तभी संभव है, जब समाज के लोग राजनीति में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष बलराम साहू ने किया. कार्यक्रम में जोधन नायक, कुंज बिहारी, राजेंद्र प्रसाद, गोविंद प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, विशाल चंद्र साहू, शंभू प्रसाद, राजेश प्रसाद, कमलेश प्रसाद सहित गढ़वा, चतरा, पलामू और लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में तेली समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
