विहंगम योग संस्थान के कार्यकर्ता का निधन, शोक
विहंगम योग संस्थान के कार्यकर्ता का निधन, शोक
बालूमाथ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धाधु गांव निवासी भू-मापक अमीन सह विहंगम योग संस्थान के सक्रिय कार्यकर्ता भंडारी भगत का निधन सोमवार की सुबह हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. सोमवार सुबह उनकी तबीयत और बिगड़ी, परिजन उन्हें लेकर बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उनका निधन हो गया. उनके निधन की सूचना के बाद प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. ज्ञात हो कि स्व भंडारी भगत की पुत्री कुआंरी भगवती वर्तमान में धांधू पंचायत की मुखिया है. उनके पुत्र मुकेश भगत गारू प्रखंड में बतौर प्रभारी कृषि पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. भंडारी भगत के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों व उनके शुभचिंतक का उनके घर पर तांता लग गया. नम आंखों से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. ज्ञात हो कि भंडारी भगत अपने सरल स्वभाव, सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता व योग के प्रचार-प्रसार के लिए जाने जाते थे. अभिजीत ग्रुप में बतौर अमीन उन्होंने अपनी सेवा दी थी. सोमवार को धाधु गांव में ही आदिवासी रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे. जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चेताग गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को जमकर मारपीट हुई. इसमें अनिल तिर्की (62 वर्ष) पिता मार्टिन तिर्की (ग्राम चेताग) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अनिल तिर्की ने बताया कि उसके बड़े भाई प्रेम विजय के साथ उसका पुराना जमीन विवाद चल रहा है. इसे लेकर उनलोगों ने उनके साथ मारपीट की है. घटना के बाद परिजनों ने घायल अनिल तिर्की को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डाॅ सुरेंद्र कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया. घटना को लेकर अनिल तिर्की ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
