दिव्यांगजनों के लिए यूडीआइडी कार्ड शिविर का आयोजन

दिव्यांगजनों के लिए यूडीआइडी कार्ड शिविर का आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | December 22, 2025 10:16 PM

बारियातू़ आयुष्मान आरोग्य मंदिर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) बारिखाप परिसर में सोमवार को दिव्यांगजनों को यूनिक डिसएबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड निर्गत करने के उद्देश्य से एक दिनी शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुखिया राजीव भगत, टोंटी पंसस मो होजैफा, एमओ आशीष रंजन, पंचायत सचिव रीना कुमारी, डाॅ अखिलेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. एमओ आशीष रंजन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का मुख्य उद्देश्य पात्र दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर यूडीआइडी कार्ड बनाना है, जो अब तक किसी कारणवश इस सुविधा से वंचित रह गये हैं. इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. शिविर में दिव्यांगजनों के दस्तावेजों की जांच, चिकित्सीय परीक्षण तथा ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल व सुगम तरीके से पूरा किया गया. प्रखंड के सभी नौ पंचायत से खबर लिखे जाने तक 62 दिव्यांगजनों ने आवेदन दिया था. पंजीकरण के लिए लातेहार से आये चिकित्सक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, हरिओम प्रसाद, सोनालिका मंजी, श्रवण कुमार महतो, सहायक पंकज दास, राजदेव महतो, बलराम कुमार, मनोज ठाकुर, सुरेंद्र उरांव सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, प्रखंड प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है