Latehar News: अंबाकोठी मुहल्ला से ट्रक चोरी करते तीन गिरफ्तार, ट्रक से बरामद हुए तीन बच्चे

Latehar News: ट्रक मालिक संतोष पांडेय ने बताया कि बीते शनिवार को उनका उक्त ट्रक मगध कोलियरी से कोयला लाद कर रेणुसागर जा रहा था. उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक मुनेश्वर सिंह सदर प्रखंड के कैमा, विश्रामपुर गांव में रहता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 6:43 AM

Latehar News: लातेहार जिला मुख्यालय के अंबाकोठी मुहल्ले से सदर पुलिस ने अपराधियों के पास से एक ट्रक (जेएच-19बी-8664) जब्त किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक बोलेरो (जेएच-02केजेड-4197) भी बरामद किया है. बोलेरो में सवार तीन अपराधी विकास राय (मेन रोड, लातेहार), चंदन कुमार रवि (इचाक, लातेहार) तथा निशु कुमार (जुबली चौक, लातेहार) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

घटना के संबंध में ट्रक मालिक संतोष पांडेय ने बताया कि बीते शनिवार को उनका उक्त ट्रक मगध कोलियरी से कोयला लाद कर रेणुसागर जा रहा था. उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक मुनेश्वर सिंह सदर प्रखंड के कैमा, विश्रामपुर गांव में रहता है. रात्रि विश्राम के लिए वह ट्रक को लेकर अपने घर चला गया. ट्रक उसके घर के बाहर खड़ा था.

Also Read: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द हो, लातेहार के प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने निकाली रैली

ट्रक को घर के बाहर देखकर चालक के तीन बच्चे ट्रक में पंखे की हवा में सोने के लिए चले गये और सो गये. इस दौरान रात्रि तकरीबन एक बजे उक्त अपराधियों ने ट्रक को बच्चे समेत चोरी कर शहर के अंबाकोठी मुहल्ला पहुंचे. ट्रक के आगे-आगे एक बोलेरो वाहन ट्रक को स्कॉट कर रहा था. इस दौरान अपराधियों ने बच्चों को रिवाल्वर दिखा कर जबरन कंबल ओढ़ा कर सुला दिया.

इस बीच रात्रि गश्ती में निकली सदर पुलिस जब ट्रक को अंबाकोठी के सुनसान सड़क पर देखा, तो उसे रोक कर जांच पड़ताल करने लगे. पुलिस को देखकर बच्चे शोर मचाने लगे. इसके बाद ट्रक में सवार तीन अपराधी वहां से भाग गये. काफी देर तक जब ट्रक नहीं आया, तो स्कॉट कर रहे बोलेरो वाहन भी अंबाकोठी पहुंचा.

ट्रक के समीप पुलिस को देखकर बोलेरो में सवार अपराधी भागने लगा, लेकिन पुलिस की तत्परता से वे पकड़े गये. पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. तीनों बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version