घर में घुसकर डेढ़ लाख के जेवर व नकदी ले उड़े चोर
घर में घुसकर डेढ़ लाख के जेवर व नकदी ले उड़े चोर
मनिका. थाना क्षेत्र के बजरमरी गांव निवासी टुनेश्वर यादव के घर शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित के अनुसार रात करीब दो से ढाई बजे चोरों ने घर के ग्रिल का ताला तोड़कर प्रवेश किया. इसके बाद जिस कमरे में परिजन सो रहे थे, उसे बाहर से बंद कर दिया. चोरों ने बगल के कमरे में रखी अलमारी और बक्सा तोड़कर नकदी और जेवरात की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मनिका पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. नाली सफाई की मांग को लेकर उपायुक्त से शिकायत
महुआडांड़. प्रखंड के शास्त्री चौक से महावीर मंदिर तक की नाली पूरी तरह जाम हो जाने से स्थिति गंभीर बनी हुई है. नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मार्ग से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोध फॉल समेत कई पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटकों का आवागमन होता है. सड़क पर गंदा पानी फैले रहने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और पर्यटन की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जलजमाव और फिसलन के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं दुर्गंध और गंदगी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ गया है. इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जन सेतु व्हाट्सएप के माध्यम से लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत दर्ज होने के बाद प्रशासन की ओर से पुष्टि संदेश प्राप्त हुआ है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन शीघ्र मामला को संज्ञान लेते हुए नाली की सफाई और आवश्यक मरम्मत कराने का काम करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
