प्रभु यीशु मसीह का संदेश प्रेम, शांति, आनंद और सौहार्द का है : बाला जॉन

प्रभु यीशु मसीह का संदेश प्रेम, शांति, आनंद और सौहार्द का है : बाला जॉन

By SHAILESH AMBASHTHA | December 20, 2025 10:07 PM

बरवाडीह. प्रखंड के लेदगाई में संचालित संत कलारेट पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फादर बाला जॉन एवं प्रिंसिपल फादर जॉर्ज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. विद्यार्थियों ने झारखंड की कला-संस्कृति से जुड़े गीत और नृत्य के साथ-साथ नागपुरी, मुंडारी, असामिया, राजस्थानी, बंगाली, गालो डांस, छत्तीसगढ़ी, मराठी और गरबा जैसे विविध लोकनृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी. इसके अलावा विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म की झांकी प्रस्तुत की जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा. क्रिसमस संदेश देते हुए फादर बाला जॉन ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश प्रेम, शांति, आनंद और सौहार्द का है. उन्होंने कहा कि हमें किसी भी जीव को कष्ट नहीं देना चाहिए और प्रेमभाव से जीवन जीना चाहिए तभी प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मौके पर फादर जोशी, अर्चना डूंगडूंग, जोस, नेहा शर्मा, नीता सहाय, नेहा रानी, रजनी व मनोज बेक समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे. बेतला पार्क सहित सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की उमड़ रही है भीड़ बेतला. बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. वर्ष 2025 के अंतिम सप्ताह और नववर्ष के पहले सप्ताह में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना है. बेतला नेशनल पार्क परिसर में मौजूद वन विभाग, पर्यटन विभाग के अलावे अन्य निजी रेस्ट हाउस की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होने के कारण पर्यटकों ने बहुत पहले से ही अपने लिए कमरे को सुरक्षित कर लिया है. बेतला के अलावा केचकी संगम, मारोमार, नेतरहाट में भी यही स्थिति है. कई लोग जो अग्रिम बुकिंग करना चाहते थे, उन्हें जगह नहीं मिलने की सूचना मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है