जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा का मारा जाना पुलिस के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा है

जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा का मारा जाना पुलिस के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा है

By SHAILESH AMBASHTHA | December 27, 2025 10:01 PM

लातेहार ़ लातेहार जिला उग्रवाद और नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होने के कगार पर है. लातेहार पुलिस वर्ष 2026 मार्च तक जिले को उग्रवाद और नक्सलवाद मुक्त करने का निर्णय लिया है. इसमें पुलिस ने काफी हद तक सफलता भी प्राप्त कर लिया है. वर्ष 2025 लातेहार पुलिस के लिए उपलब्धियों का माना जा रहा है. जनवरी से दिसंबर तक लातेहार जिले में कई उग्रवादी, नक्सली और अपराधी मारे जा चुके हैं. जबकि अगल-अलग संगठनों के दो दर्जन से अधिक उग्रवादी और माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है. इस वर्ष जेजेएमपी के सुप्रीमो 10 लाख रुपये का इनामी पप्पू लोहरा, सबजोनल कमांडर पांच लाख रुपये का इनामी प्रभात गंझू तथा भाकपा माआवोदी का सबजोनल कमांडर पांच लाख रुपये का इनामी मनीष यादव का मुठभेड़ में मारा जाना लातेहार पुलिस की सबसे प्रमुख उपलब्धि रही है. कई हथियार बरामद : पुलिस ने मुठभेंड़ के अलावा सर्च ऑपरेशन में अलग-अलग उग्रवादी तथा माओवादी संगठन का काफी मात्रा में हथियार, गोली, और आइडी बम बरामद किया है. इस वर्ष पुलिस ने कुल 3987 अलग-अलग हथियार की गोली बरामद की. जबकि 36 हथियार जिसमें एक्स-95, एके-47, एके-56, 9 एमएम का कार्रबाइन तथा अलग-अलग जंगलों से नौ आइडी बम बरामद किया है. कई इनामी नक्सली हुए हैं गिरफ्तार : पुलिस ने कई इनामी उग्रवादी और नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर तथा 10 लाख रुपये का इनामी कुंदन खेरवार, जेजेएमपी का एरिया कमांडर दो लाख रुपये का इनामी जितेंद्र सिंह तथा जेजेएमपी का एरिया कमांडर दो लाख रुपये का इनामी सुनील उरांव शामिल है. 23 उग्रवादियों ने किया सरेंडर : जिले में पुलिस के बढ़ते प्रभाव और लगातार अभियान के बाद उग्रवादी या नक्सली संगठन हाशिये पर चले गये. जिसका कारण रहा विभिन्न उग्रवादी और नक्सली संगठन के कई लोगों का सरेंडर करना था. इसमें जेजेएमपी के 10, भाकपा माओवादी के तीन तथा उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का एक उग्रवादी शामिल है. इनमें जेजेएमपी के आधा दर्जन से अधिक उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने इस वर्ष अलग-अलग मामलों में कुल 117 केस दर्ज किये हैं. जिसमें आर्म्स एक्ट, नक्सल, हत्या,दुष्कर्म, पोक्सो, एनडीपीएस, 307 आइपीसी, 379 आइपीसी तथा अन्य केस शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है