बच्चों को जाना था पिकनिक पर, उन्हें लाने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

बच्चों को जाना था पिकनिक पर, उन्हें लाने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

By SHAILESH AMBASHTHA | December 29, 2025 9:20 PM

बालूमाथ़ प्रखंड अंतर्गत मॉडल विद्यालय धाधु के बच्चों को पिकनिक पर ले जाने के लिए विद्यालय जा रही सुमन नामक यात्री बस (जेएच02वाई-8205) सोमवार की सुबह पलट गयी. घटना में बस का चालक संतोष राम (टंडवा) घायल हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय से बच्चों को पिकनिक पर जाना था. इसके लिये सोमवार की सुबह उक्त बस बच्चों को लाने विद्यालय जा रही थी. चालक की माने तो अत्याधिक कुहासा होने के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी. अचानक एक बाइक सवार बस के सामने आ गया. उसे बचाने के क्रम में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस पलट गयी. घटना के वक्त बस में विद्यालय के शिक्षक सवार थे, उन्हें हल्की चोट आयी. ज्ञात हो की बालूमाथ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के कारण दोपहर 12 बजे के बाद ही आवागमन सामान्य हो पा रहा है. कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चालक फरार

महुआडांड़. पुलिस ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के पीपल चौक के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देखते ही चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कार संख्या (जेएच01ईपी-9867) में अवैध शराब लादकर नेतरहाट की ओर ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही गश्ती दल ने पीपल चौक पर वाहन जांच अभियान शुरू किया. संदिग्ध कार को रुकवाकर जब तलाशी लेने का प्रयास किया गया, तो चालक वाहन और अपना मोबाइल फोन छोड़कर भाग निकला. तलाशी के दौरान कार से कुल नौ पेटी अवैध शराब जब्त की गयी. पुलिस ने वाहन, शराब और मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और झारखंड उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है