रेलवे ट्रैक से मिला था नाबालिग का शव, एक गया जेल

टोरी-लोहरदगा-रांची रेलखंड अंतर्गत चंदवा थाना अंतर्गत देवनद के समीप रेलवे ब्रीज से पुलिस ने रविवार की रात एक नाबालिग का शव बरामद किया था.

By DEEPAK | April 16, 2025 10:53 PM

चंदवा. टोरी-लोहरदगा-रांची रेलखंड अंतर्गत चंदवा थाना अंतर्गत देवनद के समीप रेलवे ब्रीज से पुलिस ने रविवार की रात एक नाबालिग का शव बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी पहचान अनिप उर्फ अनुप उरांव पिता स्व. जागेश्वर उरांव (ग्राम पुरनाटोली, चतरो) के रूप में की गयी है. मंगलवार की रात्रि उसके चतरो स्थित घर से उसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि किशोरी का शव बरामद होने के बाद कांड संख्या 82/25 के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी थी. इसी कड़ी में टेक्निकल सेल की मदद से उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने स्वीकृति बयान में बताया है कि 13 अप्रैल रविवार को गेरूआगड़ा निवासी नाबालिग इको पार्क से मेरे साथ बाइक से निकली थी. हम लोग 27 नंबर पुल गए थे. वहां से लौटने के बाद उसे लोहरदगा-रांची रेल लाइन के समीप गेरूआगड़ा गांव के समीप छोड़ कर चले गये थे. इसके बाद वह रेलवे ट्रैक पर कैसे गयी, और उसकी मौत कैसे हुई. इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है