ज्यादा से ज्यादा वादों के निष्पादन का लक्ष्य है : पीडीजे
ज्यादा से ज्यादा वादों के निष्पादन का लक्ष्य है : पीडीजे
वरीय संवाददाता,लातेहार
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रधान जिला जज श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वादों का निबंधन होना आवश्यक है. उन्होंने पूर्व के राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए वादों का निबटारा के आंकड़ों का जिक्र करते हुए इस बार और ज्यादा से ज्यादा वादों के निष्पादन का लक्ष्य है. श्री सिंह ने कहा कि प्री-लिटिगेशन वादों के निपटारा में सक्रियता दिखायें. उन्होंने जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे वाद में आम जनता परेशान रहती है. जानकारी के अभाव में उन्हें वादों के निष्पादन में दिक्कतें आती है. ऐसे में जिला के अधिकारी लोगों को सही जानकारी देकर एवं उनके वादों का निष्पादन करके राहत देने का काम करें. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा वादों में वादकारियों को नोटिस कर बुलायें व आपसी बातचीत के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास करें, तभी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकता है. बैठक में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, अपर समाहर्ता रामा रविदास, नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव, अधिवक्ता पंकज सिन्हा, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
