खेलकूद हमारे शरीर के साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाता है : कंचन कुमार
खेलकूद हमारे शरीर के साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाता है : कंचन कुमार
लातेहार ़ मेरा युवा भारत कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सदर प्रखंड के लेधपा खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ एवं लांग जंप तथा बालिका वर्ग के लिए कबड्डी, रस्सी कूद और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कहा खेलकूद न केवल हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखता है बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाता है. पुरुषों के लिए आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में लेधपा की टीम ने प्रथम एवं हेसलबार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में अरुण उरांव प्रथम, अरुण सिंह द्वितीय व अजय सिंह ने तृतीय स्थान तथा लांग जंप में अरुण उरांव प्रथम, रवि खेरवार द्वितीय व आदित्य टोपो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, बालिका वर्ग के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बिश्रामपुर की टीम ने प्रथम व लेधपा टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ में सुमन कुमारी प्रथम, सुनीता कुमारी द्वितीय व प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रस्सी कूद में प्रीति कुमारी प्रथम, शांति कुमारी द्वितीय व शिला कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह, अवनीधर सिंह, कृषक मित्र पूरनचंद सिंह, सत्येंद्र सिंह, जमादार सिंह, रबिंद्र सिंह, युवा मंडल के सदस्य सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के बाद सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
