खेल हमारे शरीर को स्वस्थ और अनुशासित रखता है. : कंचन कुमारी

खेल हमारे शरीर को स्वस्थ और अनुशासित रखता है. : कंचन कुमारी

By SHAILESH AMBASHTHA | October 6, 2025 9:12 PM

मनिका़ नेहरू युवा केंद्र लातेहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से प्रखंड के लंका खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ और लांग जंप, जबकि महिला वर्ग के लिए कबड्डी, 200 मीटर दौड़ और रस्सी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांकीकला पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक कर किया. मौके पर जिला युवा पदाधिकारी कंचन कुमारी ने कहा कि खेलकूद हमारे शरीर को स्वस्थ और अनुशासित रखने में अहम भूमिका निभाता है. इस तरह के आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं. पुरुष वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में लंका टीम ने प्रथम तथा जेरूआ टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में छोटू भूइयां प्रथम, भवानी सिंह द्वितीय और जीवन सिंह तृतीय स्थान पर रहे. लांग जंप में अजय सिंह प्रथम, जीवन सिंह ने द्वितीय और छोटू सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में लंका टीम ने प्रथम और मनिका टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ में बिंदिया कुमारी प्रथम, मनिता कुमारी द्वितीय और सिपला कुमारी तृतीय रहीं. रस्सी कूद प्रतियोगिता में बिंदिया कुमारी प्रथम, मनिता कुमारी द्वितीय और पिंकी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र कुमार ने किया. मौके पर लंका क्लब अध्यक्ष आलोक सिंह, उपमुखिया भरदुल सिंह, मनिका क्लब सचिव रंजन कुमार सिंह, रामसेवक सिंह सहित कई ग्रामीण और युवा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है