रेंची गांव के रैयतों ने की लीज बंदोबस्ती पर रोक लगाने की मांग, आवेदन सौंपा
रेंची गांव के रैयतों ने की लीज बंदोबस्ती पर रोक लगाने की मांग, आवेदन सौंपा
चंदवा़ टीवीएनएल की रजवार ई एंड डी कोल परियोजना से प्रभावित होने वाले रेंची गांव के रैयतों और ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से थाना संख्या 248 में कुल 52 खाता-प्लॉट से 23.92 एकड़ अनाबाद व सर्व साधारण (गैरमजरूआ आम) भूमि की कंपनी के नाम हो रही लीज बंदोबस्ती पर रोक लगाने की मांग की है. शनिवार को गांव के दर्जनों रैयत और ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे. सीओ सुमित कुमार झा को आवेदन सौंपकर इस लीज बंदोबस्ती पर रोक लगाने की मांग की है. रैयतों और ग्रामीणों ने बताया कि जिस अनाबाद व सर्व साधारण गैरमजरूआ आम भूमि टीवीएनएल को दिया जा रहा है. उस भूमि में मांडर देव स्थल, देवी मंडप, रास्ता, नाला, सिंचाई पाइन के अलावे कई सार्वजनिक उपयोग के स्थल हैं. इसके अलावे कई गरीबों के घर भी इसमें बने हैं. अगर उक्त भूमि का लीज कंपनी को दे दिया जायेगा तो ग्रामीणों के कई सार्वजनिक एवं जरूरी कार्य प्रभावित होंगे. भूमि भी चली जायेगी. ग्रामीणों ने लीज बंदोबस्ती पर आपत्ति दर्ज करते हुए अंचलाधिकारी से इस पर रोक लगाने की मांग की है. मांग करनेवालों में सीताराम उरांव, किशोर प्रसाद, नंदलाल प्रसाद मंटू, राजकुमार ठाकुर, अजीत साहू, तिलक ठाकुर, सुरेश ठाकुर, कुलदीप उरांव, अजीत उरांव, वार्ड सदस्य अजय उरांव, जगेश्वर उरांव समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
