डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत कार्यक्रम

राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन (एनडीएलएम) के तहत सोमवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | April 21, 2025 8:17 PM

लातेहार. राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन (एनडीएलएम) के तहत सोमवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में भारत पशुधन एप एवं सुरभि चयन श्रृंखला की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को डिजिटल माध्यम से पशुधन प्रबंधन एवं नस्ल सुधार तकनीकों से अवगत कराना था. प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने भारत पशुधन एप के उपयोग, उसके लाभ और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी. यह एप पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण, नस्ल सुधार और बाजार से जुड़ी सूचनाएं प्रदान करता है. सुरभि चयन श्रृंखला के माध्यम से पशुओं की बेहतर नस्ल चयन करने की वैज्ञानिक विधियों को बताया गया, ताकि दुग्ध उत्पादन एवं पशुधन की गुणवत्ता में वृद्धि की जा सके. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. आधुनिक तकनीकों के माध्यम से पशुपालन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद की जा रही है. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया, पशु शल्य चिकित्सा डॉ रवि नंदन, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शोभामनी मरांडी, डॉ नरेश साहू व अन्य पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान समेत कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है