करम त्योहार को लेकर शोभायात्रा निकाली

करम त्योहार को लेकर शोभायात्रा निकाली

By SHAILESH AMBASHTHA | October 8, 2025 10:15 PM

महुआडांड़. प्रखंड के अखाड़ा दीपाटोली तथा बड़ाइकटोली में करम पर्व धूमधाम से मनाया गया. कार्तिक मास में बहनों द्वारा भाई की लंबी आयु को लेकर निर्जला उपवास रख बहनों ने भगवान करमा और धरमा की कहानी सुनी. इससे पूर्व गांव के पहान ने करम डाली लाकर अखाड़ा के परिसर में विधि-विधान के साथ गाड़ा. इस दौरान बुधवार को प्रखंड अखाड़ा से रांची मोड़ होते हुए मेदनीनगर रोड तक शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में बहनों आदिवासी पारंपरिक वस्त्र पहने दिखे, गीतों के साथ मांदर की थाप में नृत्य किया. बहनों ने करम की डाली को पकड़ कर कहा कि आपन करम, भैया कर धरम. करम पर्व पूरे प्रखंड के गांवों में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. मौके पर विनोद उरांव, विनय उरांव, प्रवीण कुजूर, अनुपम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. सोहराई जतरा उत्सव मनाने को लेकर कमेटी गठित

बारियातू़ प्रखंड के सीसीएल प्रभावित क्षेत्र अमरवाडीह उर्फ फुलबसीया गांव स्थित खेल मैदान में बुधवार को सोहराई जतरा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महेंद्र उरांव ने की. बैठक में 22 अक्तूबर को हर्षोल्लास के साथ सोहराई जतरा उत्सव मनाने को लेकर विशेष चर्चा की गयी. सोहराई जतरा उत्सव का आयोजन जतराटांड़ परिसर में भव्य रूप से करने पर सहमति बनी. जतरा उत्सव को सफल बनाने को लेकर एक कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से महेंद्र उरांव को अध्यक्ष, सोमनाथ गंझू सचिव, रविंद्र गंझू कोषाध्यक्ष, प्रभु गंझू उपाध्यक्ष तथा चमन गंझू और विजय उरांव को उपसचिव बनाया गया. इसके अलावा त्रिवेणी गंझू, बिनोद, उमेश, सुखदयाल, धनेश्वर, बाबूलाल, मोहन, राजेंद्र, सुनिल, राजू, बिरेंद्र, गोलू, आशेश्वर, मुकेश, हिरा, जोगेंद्र, सुनील, निर्मल, श्यामसुंदर, संदीप, गौरीशंकर, पवन, महरंग, शिवशंकर को समिति का सदस्य बनाया गया है. बैठक में कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है