प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जायेगा : विधायक
प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जायेगा : विधायक
चंदवा़ लातेहार विधायक प्रकाश राम शनिवार को प्रखंड अंतर्गत लाधुप पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. बैठक में कई लोगों ने सड़क, आवास, पुल-पुलिया, पेयजल, बिजली, आंगनबाड़ी सेविका के पुनः चयन, श्मशान घाट समेत अन्य समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के कई गांव-टोले को जोड़नेवाली महत्वपूर्ण सड़क व पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. बरसात में सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो जाती है, मरीजों, विद्यार्थियों व ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. हमारी सुननेवाला कोई नहीं है. कई टोले में पेयजल की समस्या गंभीर बनी है. कई जलमीनार खराब पड़े हैं. विधायक श्री राम ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान कई समस्याएं सामने आयी. इनमें कई गंभीर हैं. इसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याएं दूर करने का प्रयास होगा. विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गोली गांव में सड़क निर्माण, छठ घाट निर्माण, पीसीसी सड़क व तालाब मरम्मत की मांग की गयी. साथ ही यहां ग्रामीणों ने करीब 266 एकड़ जंगल जमीन की अवैध बिक्री का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. विधायक ने जांच व दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव, आदर्श रविराज, श्रवण गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
