थाना चौक में जाम की समस्या गंभीर, फुटपाथ दुकान बढ़ा रहे लोगों की परेशानी

थाना चौक में जाम की समस्या गंभीर, फुटपाथ दुकान बढ़ा रहे लोगों की परेशानी

By SHAILESH AMBASHTHA | October 13, 2025 9:17 PM

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक के पास इन दिनों जाम की समस्या गंभीर हो गयी है. आये दिन यहां घंटों जाम लग रहा है. जाम से स्थानीय लोग व राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. थाना चौक से चेताग की ओर जाने वाले मार्ग पर फुटपाथ व सड़क किनारे काफी संख्या में इन दिनों लोगों ने दुकानें सजा ली है. इससे सड़क का बड़ा हिस्सा इन दुकानों के कब्जे में आ गया है. ऐसे में छोटी-बड़ी गाड़ियों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हो रही है और लंबी कतार लग जाती है. इसके कारण मुख्य पथ पर भी यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. इसके प्रभाव में मुरपा मोड़ तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे स्कूली वाहन, एंबुलेंस व आम राहगीर परेशान हो रहे हैं. इतना ही नहीं मुख्य सड़क पर बाइक और ऑटो के अवैध पार्किंग भी जाम की समस्या बढ़ा रही है. ज्ञात हो कि धनतेरस व दीपावली बाजार सिर पर है. ऐसे में अगर प्रशासन ने समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो हालात और खराब होंगे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई व शहर को जाम मुक्त कराने की मांग की है. सड़क दुर्घटना में घायल मां और पुत्र की हालत गंभीर

बेतला. गत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल बेतला के मुस्तकीम अंसारी की पत्नी तथा उनके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. बेतला-दुबियाखाड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बेहतर इलाज के लिए दोनों को रांची रेफर किया गया था. परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. इसलिए उन्होंने मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है