चौक-चौराहो पर जाम से निपटने के लिए पुलिस ने बनायी व्यवस्था
चौक-चौराहो पर जाम से निपटने के लिए पुलिस ने बनायी व्यवस्था
महुआडांड़. प्रखंड में नये साल के आगमन और सामूहिक विवाह कार्यक्रमों को लेकर प्रमुख चौक-चौराहों एवं मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसे देखते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की कमान अपने हाथों में ली. शनिवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि नये साल और सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के कारण क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ा है, लेकिन आम जनता और पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, प्रशासन का सहयोग करें और अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन खड़ा नहीं करें. विभिन्न चर्चो में हुई 34 जोड़ों की सामूहिक शादी
महुआडांड़. प्रखंड के संत जोसेफ चर्च, संत जेवियर चर्च गोठगांव, पकरी पाठ, साले, चेतमा एवम तुंदटोली सहित प्रखंड के विभिन्न चर्चो में शनिवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पल्ली पुरोहितों द्वारा इसाई धर्म विधि से विवाह संस्कार में समाज के नियम के अनुसार जीवनयापन के लिए विवाह सूत्र में बांधा तथा उन्हें सामाजिक व धार्मिक अधिकार दिये गये. इस दौरान प्रखंड के संत जोसेफ चर्च में मुख्य अनुष्ठानकर्ता फादर अरोग्य राज और फादर सदीप ने मिस्सा पूजा कराने के बाद विवाह संस्कार ग्रहण कराया़ इस दौरान कुल 34 जोड़ो की सामूहिक शादी करायी गयी. चर्च में सभी जोड़ों का पवित्र विवाह संस्कार की आशिष हुई एवं महाप्रसाद ग्रहण कर पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे को जीवन साथी चुना. इस दौरान मसीही परिवार की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए. इससे पूर्व चर्च परिसर में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. इसके बाद चर्च के बड़े हेड प्रचारक आनंद टोप्पो व सिस्टर स्वाति समेत महिला संघ काथलिक सभा के सदस्यों ने मिस्सा पूजा और गाने का जिम्मेदारी निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
