पुलिस ने करीब सात एकड़ में नष्ट की पोस्ते की फसल
पुलिस ने करीब सात एकड़ में नष्ट की पोस्ते की फसल
बारियातू़ स्थानीय पुलिस ने रविवार को बालुभांग पंचायत क्षेत्र के हलमता गांव अंतर्गत जंगली इलाके में अफीम / पोस्ता की बड़ी मात्रा में की गयी खेती के विरुद्ध कार्रवाई की. करीब सात एकड़ वन भूमि में लगी पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर व लाठी-डंडों से पीटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई से इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों में हड़कंप मचा है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालुभांग पंचायत के जंगली क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती की गयी है. सूचना के बाद पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. अभियान चलाकर उक्त स्थान पर पोस्ते की फसल नष्ट की गयी. थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. जांच जारी है. दोषियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से पोस्ता की खेती की जानकारी देने की अपील की है. अभियान में थाना प्रभारी के अलावे एसआइ अनुप कुमार, जितेंद्र कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. बेतला सहित सभी पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही है पर्यटकों की भीड़
बेतला. वर्ष 2025 के अंतिम सप्ताह में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. बेतला नेशनल पार्क सहित सभी पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. शनिवार को भी बेतला नेशनल पार्क का परिसर पर्यटकों से भरा रहा. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बेतला पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में हर्ष देखा जा रहा है. लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी संख्या में पर्यटक बेतला पहुंच रहे हैं. इसके अलावा केचकी संगम, पलामू किला, कमलदह झील के साथ-साथ सुग्गा बांध, लोध वॉटरफॉल तक लोगों का आने-जाने का सिलसिला जारी है. इनमें बंगाली पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक है. बेतला में ठहरने वाले पर्यटकों की संख्या भी अधिक है. सभी होटल के कमरे पहले से ही पर्यटकों ने बुक करा लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
