अभिभावकों को खेल-खेल में सिखाया गया सीखने का नया तरीका
अभिभावकों को खेल-खेल में सिखाया गया सीखने का नया तरीका
लातेहार ़ शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में अरुण, उदय तथा प्रभात कक्षा के भैया-बहनों के लिए अभिभावक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को खेल एवं गतिविधि आधारित पद्धतियों से शिक्षित व प्रशिक्षित करना था, ताकि वे घर पर भी अपने बच्चों के शैक्षणिक और बौद्धिक विकास में सहयोग कर सकें. राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि जब हम खेल-खेल में सीखने की विधि से अभिभावकों को प्रशिक्षित करते हैं, तो उन्हें यह समझना आसान होता है कि बच्चे किस प्रकार सीखते हैं. यह प्रक्रिया घर और विद्यालय के बीच मजबूत सेतु का कार्य करती है. उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बच्चों को मोबाइल से दूर रखने और घर पर रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करने की सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने पिस्ते के छिलके से कोलाज वर्क, भिंडी से ठपा कार्य, चम्मच व अंटा दौड़, प्लेट सिर पर लेकर चलने जैसी गतिविधियों में भाग लिया. इन क्रियाओं से संतुलन, अनुशासन और सहभागिता की भावना विकसित करने का प्रयास किया गया. प्रधानाचार्य ने कहा कि क्रियाकलाप आधारित शिक्षा बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को एक साथ प्रभावित करती है. जब अभिभावक इस प्रक्रिया में भागीदारी निभाते हैं, तो वे बच्चों की सीखने की विधि को और गहराई से समझ पाते हैं. कार्यक्रम में अरुण, उदय एवं प्रभात कक्षा के 32 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया. मौके पर गीता कुमारी, नीलम अंबस्टा, शिल्पा कुमारी, नीलम कुमारी समेत कई अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
