जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन

झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में मंगलवार को टाउन हॉल में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 8:26 PM

लातेहार. झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में मंगलवार को टाउन हॉल में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने स्कूली छात्राओं के साथ सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि सम्मेलन का आयोजन मुखिया को शिक्षा संबंधी योजनाओं को स्कूल स्तर पर लागू करने में सहयोग करने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मुखिया की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा का समुचित विकास तभी संभव है, जब समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी हो. मुखिया ग्राम स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और समुदाय को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि आमलोगों से जुड़ी कई समस्याओं का निराकरण पंचायत स्तर पर किया जा सकता हैं. उन्होंने मुखियाओं से सिर्फ ग्रामीण विकास तक सीमित नहीं रहते हुए शिक्षा और अन्य सामाजिक विषयों पर भी ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर योग्य बच्चों का कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना और सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना मुखियाओं की अहम जिम्मेवारी है. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुशंसा के आलोक में अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले 10 मुखियाओं को उपायुक्त ने शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू समेत जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखिया समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है