एक लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, जानें लातेहार के चंदवा का पूरा मामला

लातेहार के चंदवा प्रखंड स्थित दुधीमाटी गांव के अपने घर से एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. बताया गया कि रवींद्र गंझू दस्ते का सदस्य रहा है गिरफ्तार नक्सली जितेंद्र.

By Samir Ranjan | November 4, 2022 7:27 PM

Jharkhand Naxalites News: लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा थाना की पुलिस ने एक लाख का इनामी नक्सली जितेंद्र गंझू उर्फ जीवन जी (26 वर्ष) पिता सघन गंझू को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए अहम मानी जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

चंदवा के दुधीमाटी गांव से इनामी नक्सली गिरफ्तार

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधीमाटी गांव स्थित घर से छापामारी कर जितेंद्र गंझू उर्फ जीवन जी (26 वर्ष) पिता सघन गंझू को गिरफ्तार किया गया.

रवींद्र गंझू दस्ते का सदस्य रहा है गिरफ्तार नक्सली

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली माओवादी रवींद्र गंझू दस्ते का सदस्य रहा है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ श्री मिश्र कर रहे थे. उनके अलावा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, सुनील टूटी, मो शाहरुख अंसारी, अरविंद कुमार सिंह के अलावे सेट-01 लातेहार व लातेहार सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Also Read: 49 दिनों से हड़ताल पर हैं झारखंड के राजस्व कर्मचारी, नहीं बन रहे इनकम सहित अन्य सर्टिफिकेट

पहले भी पांच लाख का इनामी नक्सली विराज गंझू हो चुका है गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने नक्सली संगठन TSPC के पांच लाख का इनामी नक्सली विराज गंझू समेत अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली विराज के पास से AK-47 समेत कई गोली बरामद किया था. बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली विराज गैंगस्टर अमन साव के साथ नेपाल में ट्रेनिंग ले चुका है. गिरफ्तार नक्सली विराज के खिलाफ चतरा के अलावा चंदवा, बालूमाथ अौर लातेहार थाने में कई मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट : सुमित, चंदवा, लातेहार.

Next Article

Exit mobile version