नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 12 को, दो पालियों में होगी परीक्षा
नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 12 को, दो पालियों में होगी परीक्षा
लातेहार ़ नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 अक्तूबर को आयोजित की गयी है. इस बार परीक्षा का पैटर्न बदला गया है और परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के पांच प्रमंडल मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. आवेदन की जांच के बाद 140 अभ्यर्थियों के आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द किये गये हैं. इनमें अधिकतर अभ्यर्थियों ने या तो पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी या प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किया था. रद्द अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है. परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी विद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को वेबसाइट पर दिये गये लिंक में जाकर आधार संख्या दर्ज करनी होगी. इस बार नामांकन प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. परीक्षा केंद्र की सूची : परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं. इसमें रांची (दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल) अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल), हजारीबाग (उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल) हिंदू प्लस टू हाइ स्कूल, नवाबगंज तथा संत रॉबर्ट हाई स्कूल सिंदूर, दुमका (संथाल परगना प्रमंडल) प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुधानी, मेदिनीनगर (पलामू प्रमंडल) राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय (जिला स्कूल) तथा चाईबासा (कोल्हान प्रमंडल) में पीएम श्री राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
