नीति आयोग के मानकों पर लक्ष्य प्राप्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं : रविंद्र कुमार अग्रवाल
नीति आयोग के मानकों पर लक्ष्य प्राप्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं : रविंद्र कुमार अग्रवाल
लातेहार ़ भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह आकांक्षी जिला लातेहार के केंद्रीय प्रभारी रविंद्र कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को सदर प्रखंड का दौरा किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने किनामाड़ में स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर एवं मत्स्य प्रशिक्षण भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों एवं मत्स्य पालकों को दी जा रही सुविधाओं, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली. इसके बाद प्रखंड परिसर में संचालित लेंसकार्ट सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने आमजनों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं की समीक्षा की. विद्यार्थियों के साथ बिताया समय : इसके बाद मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय लातेहार का निरीक्षण किया. उन्होंने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की तथा पढ़ाई के स्तर और अनुशासन की सराहना की. उन्होंने कहा कि बच्चों की रुचि, क्षमता एवं प्रतिभा को पहचानना अत्यंत आवश्यक है. इसके बाद प्लास मार्ट में द्वितीयक पृथक्करण केंद्र (क्लीन लातेहार–ग्रीन लातेहार मिशन) तथा तृतीयक पृथक्करण केंद्र का अवलोकन किया. उन्होंने कचरा प्रबंधन प्रणाली, पृथक्करण प्रक्रिया एवं स्वच्छता अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की सराहना की. शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश : निरीक्षण के बाद श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान केंद्रीय प्रभारी ने विभागवार नीति आयोग के निर्धारित मानकों की गहन समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नीति आयोग द्वारा तय सभी मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये. लक्ष्य प्राप्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी. उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के लक्ष्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता : मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने आश्वस्त किया कि प्राप्त सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जिले को विकासशील जिले के रूप में आगे बढ़ाया जा सके. बैठक के अंत में उपायुक्त ने केंद्रीय प्रभारी को स्मृति चिह्न भेंट किया. मौके पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, आइ टीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, एसी रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, मेरी मड़की, एसडीओ अजय कुमार रजक समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
