Naukri 2021: SIS के भर्ती कैंप का आयोजन, सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 6 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Naukri 2021: निजी संस्था एसआईएस में सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में सेवा देना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. इस भर्ती कैंप में छह अभ्यर्थी योग्य पाये गये, जबकि 34 अभ्यर्थियों को रिजेक्ट कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 7:01 PM

Naukri 2021: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना परिसर में सिक्योरिटी एजेंसी एसआईएस की ओर से भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. आज गुरुवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती को लेकर कैंप लगाया गया. महुआडांड़ में आयोजित भर्ती कैंप में 40 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसमें 6 लोगों का ही चयन किया गया. 34 लोगों को लंबाई कम होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया.

आप भी सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में सेवा करना चाहते हैं, तो इसके लिए ये योग्यताएं अनिवार्य हैं. सुरक्षा जवान के लिए के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. उम्र 21 से 37 वर्ष. ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 केजी होना चाहिए. सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. उम्र 21 से 37 वर्ष वर्ष. ऊंचाई 170 सेंटीमीटर और वजन 56 केजी होना अनिवार्य है. आज सिर्फ 6 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जबकि 34 लोगों को लंबाई कम होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया.

Also Read: Christmas 2021: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच चर्च में क्रिसमस के आयोजन को लेकर क्या है तैयारी, ये हैं गाइडलाइंस

निजी संस्था एसआईएस में सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में सेवा देना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति, दो फोटो, पंजीयन शुल्क अथवा प्रोस्पेक्टस के लिए 350 रुपये देना होगा. ये जानकारी एसआईएस संस्था के सुपरवाइजर मुकेश कुमार व भर्ती अधिकारी गौतम सिंह ने दी.

Also Read: झारखंड के एक डॉक्टर ऐसे भी, जो सरकारी अस्पताल की बाइक एंबुलेंस लेकर महीनों से ड्यूटी से हैं गायब

रिपोर्ट: वसीम अख्तर

Next Article

Exit mobile version