बच्चों के विकास के लिए आपसी समन्वय जरूरी : संतोषी शेखर

बच्चों के विकास के लिए आपसी समन्वय जरूरी : संतोषी शेखर

By SHAILESH AMBASHTHA | December 23, 2025 10:53 PM

बेतला़ बरवाडीह प्रखंड के सरईडीह स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, नीतू देवी व पूर्व मुखिया संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षकों और अभिभावकों के बीच अटूट विश्वास होना जरूरी है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और उनके सर्वांगीण विकास में विद्यालय का सहयोग करें. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश टोप्पो ने बच्चों की नियमित उपस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि अनुशासन से ही सफलता संभव है. प्रतिभाशाली छात्र हुए पुरस्कृत: कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और नियमित उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. वर्ष 2025 की प्रखंड टॉपर चंदा कुमारी को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस दौरान अभिभावकों ने भी विद्यालय की व्यवस्था पर अपने विचार साझा किये. मौके पर शिक्षक मो नसीम अंसारी, अभय शुक्ला, अंगद कुमार, गुलाम अंसारी, काशिफ अंसारी, अमीन अंसारी, संगीता कुजूर, सरिता कुमारीए सुशील कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है