दुकानदारों के आंदोलन स्थल पर पहुंचे विधायक, आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

दुकानदारों के आंदोलन स्थल पर पहुंचे विधायक, आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

By SHAILESH AMBASHTHA | December 31, 2025 10:18 PM

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित सत्यम, शिवम्, सुंदरम कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने तीसरे दिन बुधवार को भी अपनी दुकानें बंद रखीं. आंदोलन के तीसरे दिन दुकानदारों ने नगर प्रशासक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों के आंदोलन की जानकारी मिलने के बाद लातेहार विधायक प्रकाश राम मौके पर पहुंचे. दुकानदारों ने पूरे मामले से विधायक को अवगत कराया. दुकानदारों ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा बिना किसी वैध प्रक्रिया के लगातार जबरन वसूली की जा रही है. जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं. दुकानदार सतेंद्र प्रसाद ने बताया कि एकरारनामा समाप्त होने के बाद नगर पंचायत द्वारा जबरन रुपये की मांग की जा रही है. जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. इसके बाद विधायक ने नगर प्रशासक राजीव रंजन से दूरभाष पर बात कर दुकानदारों की समस्याओं का निपटारा करने का निर्देश दिया. इसके बाद विधायक के निर्देश पर नगर प्रशासक श्री रंजन धरना स्थल पर पहुंचे और दुकानदारों से बात की. नगर प्रशासक के उचित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया. मौके पर पिंटू प्रसाद, रमजान, छोटू अंसारी, सूर्य किशोर प्रसाद, अजय कुमार, मुकेश ठाकुर, नवल प्रसाद, मुकेश यादव, दिलीप ठाकुर, मोहब्बत कलीबुद्दिन अंसारी, असगर आलम, बसंत प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है