भुगतान नहीं होने से सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार

जिप की बैठक में लाभुक समितियों का मुद्दा उठा

By Akarsh Aniket | November 14, 2025 9:57 PM

जिप की बैठक में लाभुक समितियों का मुद्दा उठा वरीय संवाददाता, लातेहार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित थी. जिप अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में बैठक शुरू हुई. जिसमें मनिका प्रखंड के जिप सदस्य बलवंत सिंह समेत अन्य सदस्यों ने विभिन्न प्रखंडों में लाभुक समितियों द्वारा पूर्ण की गयी योजनाओं का मुद्दा उठाया. जिप सदस्यों का आरोप था कि लाभुक समितियों ने एक वर्ष पहले ही कार्य पूर्ण कर लिया है. बावजूद इसके अब तक उनके भुगतान नहीं की गयी है. इस पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से मंतव्य मांगा गया है. डीडीसी के जवाब से असंतुष्ट सदस्यों ने कहा कि जानबूझकर सदस्यों और लाभुक समितियों को परेशान किया जा रहा है. इसके बाद जिप सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और बैठक का बहिष्कार करते हुए सभागार से निकल गए. जिससे बैठक की कार्यवाही अधूरी रह गयी. बाद में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कच्छप ने सदस्यों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया. लेकिन सदस्य नहीं माने और वापस लौट गये. जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ढाई लाख रुपये तक की योजनाएं लाभुक समितियों के सदस्यों की अनुशंसा पर करायी गयी थीं. विभाग ने एकरनामा भी किया था. लाभुक समितियों ने कार्य पूर्ण कर भुगतान के लिए फाइल प्रस्तुत कर दी. लेकिन पदाधिकारियों द्वारा तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया गया है. जिस कारण लाभुक समिति पिछले एक वर्ष से आर्थिक संकट झेल रही है. उन्होंने बताया कि इस विषय पर विभाग और विभागीय मंत्री को कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. यही कारण है कि सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए बैठक का बहिष्कार किया है. जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि सदस्यों के मान-सम्मान के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है और उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने मांग किया है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार योजना स्वीकृत हुई है, तो भुगतान रोकने का कोई औचित्य नहीं बनता. मौके पर उपाध्यक्ष अनीता देवी, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, प्रियंका कुमारी, रमेश राम, विनोद उरांव, बुद्धेश्वर उरांव, स्टेला नगेसिया, सरोज देवी, चंचला देवी व जीरा देवी समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है