सुहागिन महिलाओं ने किया करवा चौथ

सुहागिन महिलाओं ने किया करवा चौथ

By SHAILESH AMBASHTHA | October 12, 2025 8:40 PM

बरवाडीह. करवा चौथ का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से मनाया. पर्व को लेकर शुक्रवार की शाम मंदिरों से लेकर घरों तक पूजा-अर्चना का माहौल रहा. सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु, सुखी वैवाहिक जीवन और समृद्धि की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा. दिनभर भूखे-प्यासे रहकर महिलाओं ने भगवान शिव, माता पार्वती और चंद्रदेव की आराधना की. रात में चांद निकलने पर सजी-धजी महिलाओं ने छलनी से पहले चांद और फिर अपने पति का चेहरा देख चंद्रदेव को अर्घ्य अर्पित किया. इसके बाद पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया. यह व्रत भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी के अटूट प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. प्राचीन पहाड़ी मंदिर के पुरोहित मृत्युंजय मिश्रा (बबलू) ने बताया कि महिलाएं अपने सुहाग की दीर्घायु, सुख-शांति और समृद्धि की कामना को लेकर यह व्रत करतीं हैं. परंपरा के अनुसार व्रत पूर्ण होने के बाद महिलाएं अपने पति और घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेती हैं. बाल विवाह के खिलाफ चलाया जायेगा अभियान

लातेहार. अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला में बाल अधिकारों की सुरक्षा व बाल विवाह को समाप्त करने के लिए काम कर रहे स्वयं सेवी संस्था वैदिक सोसाइटी ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में इस वर्ष दिवाली पर्व से लेकर 26 जनवरी 2026 तक बाल विवाह के खिलाफ एक सघन और व्यापक अभियान चलाया जायेगा. आगे कहा गया है कि केंद्र सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लगभग एक साल पूरा होने जा रहा हैं. जिला प्रशासन के नेतृत्व में लातेहार में इसे अधिक सफल बनाने और गति देने के लिए इस विशेष अभियान की आवश्यकता है. आगे कहा गया है कि जिले में अब भी बाल विवाह की समस्याएं मौजूद है. इसी के मद्देनजर दीपावली से लेकर 26 जनवरी तक जिले में बाल विवाह के खिलाफ एक व्यापक और सघन अभियान में जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है. वैदिक सोसाइटी बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 450 से भी ज्यादा जिलों में काम कर रहे 250 से भी अधिक नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़ा नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है